इमरान खान की ताजपोशी में शरीक होने के लिए सिद्धू को पाक का वीजा जारी (Watch Video)

punjabkesari.in Friday, Aug 17, 2018 - 03:13 PM (IST)

नई दिल्ली: चेयरमैन पी.टी. आई. इमरान खान के शपथ समारोह में शिरकत के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तानी वीजा जारी कर दिया गया। वह 17 अगस्त को पाकिस्तान जाएंगे। 

खबर के अनुसार पाकिस्तानी हाई कमिश्नर ने सिद्धू को 2 हफ्ते का वीजा जारी कर दिया। वह इमरान के बतौर प्रधानमंत्री शपथ समारोह में शिरकत के लिए 17 अगस्त को पाकिस्तान जाएंगे। गौरतलब है कि इमरान खान ने सिद्धू को फोन करके उन्हें 18 अगस्त को इस्लामाबाद में आयोजित होने वाले अपने शपथग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है।


नवजोत सिद्धू के साथ-साथ कपिल देव और सुनील गावस्कर को भी शपथ ग्रहण में आने का न्योता मिला है।  कपिल देव ने शपथ ग्रहण में न जाने के पीछे अपने निजी कारणों का हवाला दिया है। कपिल देव ने  कहा कि शपथ ग्रहण में न जाने का फैसला उनका निजी है। उन पर किसी राजनीतिक पार्टी का कोई दबाव नहीं।हालांकि गावस्कर ने अभी साफ नहीं किया है कि वे पाकिस्तान जाएंगे या नहीं। 


 

Vatika