कैलिफोर्निया से पकड़ा गया गैंगस्टर गोल्डी बराड़, मूसेवाला को मारने की रची थी साजिश

punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 08:50 AM (IST)

नेशनल डेस्कः सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत की खुफिया एजेंसियों ने उसे कैलिफोर्निया से पकड़ा है।

बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसियों को इंटरनेशनल सोर्स से जानकारी मिली थी कि इंटरनेशनल गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया में 20 नवंबर या उससे पहले हिरासत में ले लिया गया है। हालांकि की कैलिफोर्निया की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। 

दूसरी ओर, खुफिया विभाग रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ), इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और पंजाब इंटेलिजेंस को इस तरह के इनपुट्स जरूर मिले है कि कैलिफोर्निया में गोल्डी बराड़ को लेकर बड़ी हलचल हुई है और उसे वहां पर लोकेट कर पकड़ा गया है।

गोल्डी बराड़ ने कैलिफोर्निया के शहर सैक्रामेंटो, फ्रीजो (FRIZOW), और साल्ट लेक को अपना सेफ हाउस बनाया हुआ था। फिलहाल गोल्डी बराड़ कैलिफोर्निया के फ्रेंस्को सिटी में रह रहा था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News