सिखों ने टाइटलर-सज्जन को दी सांकेतिक फांसी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 07:32 AM (IST)

नई दिल्ली (ब्यूरो): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अपने उपवास में जानबूझ कर 1984 सिखदंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार से मंच सांझा करने के विरोध में सिखों ने मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय घेरा। भड़के सिखों ने राहुल गांधी को इस गलती के लिए सिख कौम से माफी मांगने तथा आरोपी नेताओं को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान टाइटलर तथा सज्जन कुमार के पुतलों को पेड़ पर लटका कर सांकेतिक फांसी भी दी तथा बाद में आग के हवाले कर दिया। इसकी अगुवाई दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष मंजीत सिंह जी.के. नेकी। सिख संगठनों के कार्यकत्र्ताओं ने रोष मार्च के दौरान कांग्रेस के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां पकड़ी हुई थीं जिसमें कांग्रेस द्वारा दोषियों को बचाने संबंधी नारे लिखे हुए थे। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष मंजीत सिंह जी.के. तथा कमेटी के महासचिव मनजिन्द्र सिंह सिरसा ने गांधी परिवार पर सिखों के कथित दोषियों को बचाने का आरोप लगाया।      

Sonia Goswami