पहाड़ों में बर्फबारी; बारिश से ठंड और बढ़ी, फिर जारी हुआ अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2021 - 09:26 AM (IST)

चंडीगढ़/श्रीनगर/शिमला(एजैंसियां): हिमाचल व जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी हुई। वहीं पंजाब और हरियाणा में बारिश ने ठंड और बढ़ा दी है। श्रीनगर में विश्व प्रसिद्ध डल झील के किनारे और आस-पास के हिस्सों में भी बर्फबारी हुई। पहलगाम में आज तापमान शून्य से 8.4 डिग्री नीचे रहा। लद्दाख क्षेत्र के लोगों को कड़ाके की ठंड से कोई राहत नहीं मिली और वहां अधिकांश जलस्रोत जमे रहे। 

मौसम विभाग ने 5 जनवरी को जम्मू-कश्मीर तथा हिमाचल में फिर बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है। हिमाचल में आगामी एक सप्ताह तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मध्यम, पर्वतीय एवं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पर्यटकों को एडवाइजरी जारी की है कि वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने से परहेज करें।

उधर पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है। कई दिनों तक लगातार घनी धुंध के बाद दोनों राज्यों में शुक्रवार रातभर बारिश हुई। रविवार को भी बारिश पड़ने के आसार हैं।

Sunita sarangal