यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: 10 से वाया जालंधर-पठानकोट चलेगी ये स्पैशल ट्रेन
punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 01:37 PM (IST)

जैतो(रघुनंदन पराशर): उत्तर रेलवे ने रेल यात्रियों के सुविधा के लिए जम्मूतवी-योगनगरी ऋषिकेश वाया पठानकोट-जालंधर-अंबाला के बीच एक साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पैशल ट्रेन चलाने को हरी झंडी दी है।
सूत्रों के अनुसार ट्रेन संख्या 04066 जम्मूतवी से 10 जनवरी से प्रत्येक रविवार को रात्रि 10.05 बजे ऋषिकेश के लिए रवाना होगी जबकि ट्रेन संख्या 04605 योगनगरी ऋषिकेश से 11 जनवरी से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 3.40 बजे जम्मूतवी के लिए चलेगी। ट्रेन का ठहराव पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना जंक्शन, खन्ना, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला सिटी व कैंट, यमुनानगर, जगाधरी, सहारनपुर, हरिद्वार, मोतीचूर, रायवाला व वीरभद्र स्टेशन पर दोनों दिशाओं में होगा। ट्रेन के साथ 3 टियर वातानुकूलित, शयनयान व द्वितीय श्रेणी (आरक्षित) कोच होंगे।