यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 6 अप्रैल से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
punjabkesari.in Monday, Mar 15, 2021 - 06:20 PM (IST)

जैतो(रघुनंदन पराशर): भारतीय रेलवे द्वारा रेलयात्रियों की सुविधा के लिए तिरूपति तथा जम्मूतवी के बीच साप्ताहिक हमसफर सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 02277/02278 का संचालन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: चिट्टे का कहर, बुझ गया घर का एक और चिराग, छोटी उम्र में मिली मौत
रेलवे सूत्रों के अनुसार रेलगाड़ी संख्या 02277 तिरूपति-जम्मूतवी साप्ताहिक हमसफर सुपर फास्ट एक्सप्रेस 6 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार को तिरूपति से रात्रि 09.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सांय 06.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 02278 जम्मूतवी-तिरूपति साप्ताहिक हमसफर सुपर फास्ट एक्सप्रेस 9 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार को जम्मूतवी से सुबह 07.20 बजे प्रस्थान कर तीसरे सुबह 06.25 बजे तिरूपति पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें: बच्ची से दुष्कर्म करने वाले मौलवी को अदालत ने सुनाई भयानक सजा
मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी गुंतकल, रायचुर, सुलेहल्ली, सिकंद्राबाद, काजीपेट, बल्लारशाह, नागपुर, हबीबगंज, झांसी, दिल्ली सफदरजंग, अम्बाला छावनी, लुधियाना तथा जालंधर छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here