स्पाइसजैट के यात्रियों को बड़ा झटका, इस दिन से मुंबई की फ्लाइट नहीं भरेगी उड़ान

punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2020 - 10:18 AM (IST)

जालंधर(सलवान): दोआबा क्षेत्र के लोगों को माया नगरी मुंबई से जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट हवाई मार्ग के जरिए जुड़ने का संयोग 12 जनवरी से दिखाई नहीं देगा। दोआबा के लोगों के लिए लोहड़ी के मौके अगले साल 12 जनवरी से हफ्ते के सातों दिन दिल्ली-आदमपुर-दिल्ली के लिए उड़ान भरने का तोहफा मिला है। वहीं बुरी खबर भी है। 10 जनवरी तक मुम्बई-आदमपुर-मुम्बई के लिए उड़ान भरेगी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पाइसजैट फ्लाइट संचालित न होने की वजह तकनीकी कारण बताया गया है, लेकिन असलियत यही है कि सुबह 10 बजे जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट आने वाली फ्लाइट लगातार कोहरे के कारण प्रभावित हो रही है। इसके चलते कई बार फ्लाइट को रद्द भी करना पड़ा है और मुम्बई-आदमपुर सेक्टर में यात्रियों की संख्या में कमी आ रही है। स्पाइसजेट ने उड़ान योजना के तहत दूसरी फ्लाइट मुम्बई-आदमपुर-मुम्बई के लिए 25 नवंबर को भरी गई थी।

Sunita sarangal