SAD के साथ गठबंधन की चर्चाओं का थमा दौर, जानें क्या बोले केंद्रीय मंत्री Hardeep Puri

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2023 - 07:45 PM (IST)

पंजाब डेस्क: जालंधर में बीते दिन हुए लोकसभा उप-चुनाव में आम आदमी पार्टी को ज़बरदस्त जीत हासिल हुई। वहीं इस चुनाव में कांग्रेस का अपना ही किला ध्वस्त हो गया तो दूसरी तरफ शिअद-बसपा तीसरे स्थान पर रही और भाजपा की तो ज़मानत ही ज़ब्त हो गई। अब चुनाव के नतीजे आने के बाद सियासी गलियारों में एक बार  फिर से शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के गठबंधन की चर्चायें शुरु हो गई हैं लेकिन इस बात पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्पष्ट प्रतिक्रिया देते हुए इन चर्चाओं पर रोक लगा दी है। 

बता दें कि कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री में रोज़गार मेले का आयोजन हुआ जिसके बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने पत्रकारवार्ता की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिअद और भाजपा का गठबंधन था और हमें लगता था कि शिअद पंजाब के हित में कार्यरत है लेकिन जब हमें समझ आने लगा तो उन्होंने खुद ही गठबंधन तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि अब अगर गठबंधन की बात करें तो हमारा जवाब यही है कि उनके पास तो कुछ है नहीं...अपने पिछले नतीजे देख लें। इस दौरान हरदीप सिंह पूरी ने नवनियुक्त 190 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे और उनके सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई भी दी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Paras Sanotra

Recommended News

Related News