बहन सुदीक्षा के संत निरंकारी मिशन में 'सतगुरु' बनने की घोषणा

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 04:41 PM (IST)

दसूहा(झावर): संत निरंकारी मिशन के 5 वें  सतगुरू माता सविंद्र हरदेव जी महाराज द्वारा बाबा हरदेव सिंह जी की छोटी बेटी बहन सुदीक्षा को संत निरंकारी मिशन की 6 वें सतुगुरु के तौर पर घोषणा की है। इस संबंधी मिशन के इंचार्ज प्रैस एंव पब्लिसिटी विभाग के महात्मा कृपा सागर द्वारा जानकारी दी गई है।

उन्होंने प्रैस नोट जारी करते कहा कि औपचारिक तौर पर इसकी घोषणा 17 जुलाई को बुराड़ी रोड स्थित निरंकारी आध्यात्मिक स्थल ग्राउंड नंबर 8 में सुबह 11 बजे सत्संग समारोह में की जाएगी।  उल्लेखनीय है कि बाबा हरदेव सिंह जी की 3 बेटियां समता,रेणुका व सुदीक्षा हैं। जब बाबा हरदेव सिंह  ब्रह्मलीन हुए थे तो उस समय भी 5 वें सतगुरु के तौर पर बहन सुदीक्षा का नाम सामने आया था। पर फिर बाबा जी की धर्मपत्नी सविंद्र हरदेव जी को बतौर 5 वें सतगुरु के तौर पर नियुक्त किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News