फरवरी 2021 तक देश में हुआ इतना चीनी का उत्पादन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 11:53 AM (IST)

जैतो(रघुनंदन पराशर): सरकार ने आज कहा कि वर्तमान चीनी मौसम साल 2020-21 के दौरान देश में चीनी का उत्पादन अनुमानित रूप से 260 लाख मीट्रिक टन की घरेलू खपत के मुकाबले 310 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान है। 

उपभोक्ता मामले खाद्य व सार्वजनिक वितरण द्वारा मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि फरवरी के अंत तक घरेलू चीनी मिलों द्वारा 222 लाख मीट्रिक टन चीनी का उत्पादन किया गया है। चीनी के अधिशेष भंडार को खाली करने के लिए सरकार ने चीनी के सीजन के दौरान निर्यात के लिए मिल-वार निर्यात कोटा 60 लाख मीट्रिक टन आवंटित किया है। 

इसके अलावा सरकार चीनी मिलों को गन्ने के रस, चीनी, चीनी सिरप और बी-हाय गुड़ से इथेनॉल का उत्पादन करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है ताकि अतिरिक्त चीनी को डायवर्ट किया जा सके। सरकार ने कहा कि चीनी मिलों को अतिरिक्त चीनी निकालने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने विभिन्न फीडस्टॉक से इथेनॉल की पारिश्रमिक कीमत तय की है।

Content Writer

Sunita sarangal