राघव चड्ढा के चुनावी आंकड़ों पर सुखपाल खैहरा का जवाब, दिया यह बयान

punjabkesari.in Sunday, Jun 26, 2022 - 08:26 PM (IST)

जालंधर (विशेष) : पंजाब में संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार गुरमेल सिंह की हार के बाद विधायक सुखपाल खैहरा ने राघव चड्ढा पर निशाना साधा है। खैहरा ने कहा है कि पंजाब में हार के बदले में राघव चड्ढा को पंजाब के खाते से दी गई राज्यसभा सीट वापस ली जानी चाहिए ताकि किसी सक्षम व्यक्ति को राज्यसभा में पंजाब से भेजा जा सके। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जो पंजाब की बात राज्यसभा में कर सके, उसे पंजाब से भेजा जाए न कि दिल्ली के बारे में बात करने वालों को। उन्होंने आगे लिखा है कि राघव चड्ढा न तो पंजाबी लिख सकते हैं और न ही पढ़ सकते हैं। जबकि उनके सहयोगी राज्यसभा सदस्य एस.वाई.एल. का पानी हरियाणा को देना चाहते हैं। सुखपाल खैहरा ने राघव चड्ढा की उस दावे को भी खारिज किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनावों से सिर्फ 2 प्रतिशत वोट संगरूर इलैक्शन में कम हुआ है। आंकड़े देखते हुए खैहरा ने कहा कि 2019 में आम आदमी पार्टी का संगरूर में 55 प्रतिशत वोट शेयर था, जबकि अब यह वोट शेयर करीब 35 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि राघव चड्ढा झूठ बोल रहे हैं और गलत आंकड़े पेश कर रहे हैं। टवीट कर सुखपाल खैहरा ने कहा कि अहंकार छोड़कर विनम्रता से हार को स्वीकार करने की सीख लेने की जरूरत है। 

Content Writer

Subhash Kapoor