पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के बाद पंजाब में हाई अलर्टः TV Report

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 10:45 AM (IST)

जालंधरः पाकिस्तान पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वायुसेना सूत्रों ने कहा कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी।  

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है इसी बीच भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कारवाई की है। वायुसेना के विमानों ने PoK में घुसकर जैश के ठिकानों पर हवाई हमले किए। सूत्रों की मानें तो इस एयर स्ट्राइक में 200 से 300 आतंकी मारे गए हैं। 


टीवी रिपार्ट के अनुसार इस हमले में PoK के बालाकोट-चकोटी में आतंकियों के लॉन्च पैड और जैश-ए-मोहम्मद का अल्फा-3 कंट्रोल रूम तबाह हो गया। आतंकी कैंपों पर हजार किलो तक के बम गिराए गए। IAF सूत्र के अनुसार आज सुबह 3.30 बजे 10 मिराज-2000 फाइटर जेट ने सीमापार आतंकी कैंप तबाह किया।

वहीं पाकिस्तानी सेना ने भी दावा किया है कि भारतीय वायुसेना ने भारत-पाक नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन कर उनकी सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश की। 

Vatika