तरनतारन ब्लास्ट में खुलासा: ISI ने चीन निर्मित ड्रोन से भेजे थे हथियार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 01:55 PM (IST)
अमृतसरः पाकिस्तान की बदनाम खुफिया एजैंसी ने पंजाब में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़काने के लिए चीन निर्मित ड्रोन से हथियार भेजे थे। तरनतारन में हथियारों के साथ गिरफ्तार आतंकियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया की चीन निर्मित ड्रोन से 4 बार हथियार फैंके गए थे।
आई.एस.आई. का मकसद धार्मिक डेरों और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ा-भाड़ वाले क्षेत्रों में फायरिंग कराकर बड़े हमले की साजिश रचना थी। इसी मकसद से उसने ड्रोन के माध्यम से हथियार भेजे थे। उन्होंने बताया कि आई.एस.आई. पंजाब और आसपास के राज्यों में 26/11 जैसे हमले करवाने की तैयारी में थी। आई.एस.आई ने ड्रोन के जरिए पंजाब में 5 AK-47 राइफल, 16 मैग्जीन और 472 कारतूस, हमले के दौरान लाइव निर्देश देने के लिए हथियारों की खेप के साथ सैटेलाइट फोन भी भेजे थे।
उच्च सरकारी सूत्रों के अनुसार खुफिया एजैंसियों ने आतंकियों के मॉड्यूल के खिलाफ चेतावनी देते कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के 8 से 10 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर के तथा पंजाब के कई हवाई अड्डे पर आत्मघाती हमले कर सकते है। वहीं प्रमुख आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की तरफ से देश में प्रमुख धार्मिक स्थानों, एयरपोर्ट, मुम्बई, बेंगलूरु समेत प्रमुख 16 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। आतंकी संगठन से मिलने वाली धमकियों के मद्देनजर केन्द्रीय सरकार व राज्य सरकार की तरफ से व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।