टाइटलर ने अपमानजनक और गलत आरोप लगाने के मामले में दिग्गज अकाली नेताओं को भेजा नोटिस
punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2018 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर ने शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को उनके खिलाफ अपमानजनक और गलत आरोप लगाने के मामले में नोटिस भेजा है। श्री टाइटलर ने जारी एक बयान में कहा कि उन्होंने शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता सुखबीर सिंह बादल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, सुखदेव सिंह ढींढसा, नरेश गुजराल, प्रेमसिंह चंदूमाजरा तथा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष एस मनजीत सिंह जीके को नोटिस भेजा है। इन नेताओं ने उनके खिलाफ आधारहीन दस्तावेज तैयार कर गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी गुमराह किया है। बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष एस मनजीत सिंह जीके ने एक वीडियो जारी कर टाइटलर पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने 100 सिखों की हत्या की बात कबूल की है।