यू.एस. के सिख बिजनेसमैन Darshan Dhaliwal ने की PM Modi की प्रशंसा, बोले...
punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 08:51 PM (IST)

पंजाब डेस्क: अमेरिका के प्रसिद्ध बिजनेसमैन दर्शन सिंह धालीवाल ने बीते दिनों व्हाइट हाउस में लंच के समय अमेरिकी राष्ट्रपति और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की और कहा कि बेरोजगारी की ओर जा रहे हमारे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने की जरूरत है। दर्शन सिंह धालीवाल ने कहा कि आज जिस हिसाब से प्रधानमंत्री देश के लिए काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि जहां पंजाब के लिए उन्होंने पहले ही बहुत कुछ किया और अब वह पंजाब में बेरोजगारी पर लगाम लगाने के लिए विशेष प्रयास करेंगे।
उन्होंने खालिस्तान की मांग करने वालों की सख़्त शब्दों में निंदा की। धालीवाल ने कहा कि पंजाब में कोई भी खालिस्तान की मांग नहीं कर रहा। पंजाब में 0001 फीसदी लोग भी ऐसे नहीं हैं जो ये मांग कर रहे हैं और बाहर भी करीब 100 लोग वे हो सकते हैं जिनका अपना निजी एजेंडा है, वही खालिस्तान की मांग कर रहे हैं। धालीवाल ने कहा कि जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी तो वो इसके खिलाफ थी जब नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तो वह भी इसके खिलाफ है। वहीं जब अकालियों के पास सत्ता थी तो वे भी इसके खिलाफ ही थे। दर्शन सिंह के मुताबिक सभी सरकारें इस मांग के खिलाफ ही रही हैं।
उन्होंने कहा कि आज पंजाब में व्यवसायिक धंधे काम-काज उद्योग बिल्कुल नहीं आ रहा है जिसके कारण हमारी युवा पीढ़ी बाहर भागने की फिराक में है। उन्होंने कहा कि पंजाब में असली एजेंडा बेरोजगारी का है। हाल ही में व्हाइट हाउस में आयोजित सरकारी रात्रिभोज में मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व के नक्शे में भारत का नाम स्थापित किया है और वह सिख भाईचारे के लिए महान काम कर रहे हैं। पिछले 5 दशकों से अमेरिका में रह रहे 72 वर्षीय दर्शन सिंह धालीवाल ने कहा कि पश्चिम में लोग भारत के बारे में शायद ही जानते होंगे लेकिन अब समय बदल गया है।
उन्होंने कहा कि कारोबारी भारत की ओर देखने लगे हैं और मुझे लगता है कि हम इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकते हैं। एन.आर.आई. धालीवाल कई प्रोग्राम चलाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया है और वह जल्द ही भारत आएंगे। अंत में जत्थेदार बघौरा ने कहा कि जनवरी में प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित धालीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिख भाईचारे के कल्याण के लिए बहुत कुछ किया है। उन्होंने लंगर पर लगभग 18 फीसदी जी.एस.टी. घटाया है और करतारपुर कॉरिडोर खोला व छोटे साहिबज़ादों को 'बाल वीर' ऐलान किया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here