गैंगस्टर की फेसबुक पोस्ट ने किया बड़ा खुलासा,हिंदू नेता विपिन शर्मा की मौत का खुला राज

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 03:35 PM (IST)

अमृतसरः  गुरु नगरी में 30 अक्तूबर को बेरहमी से मारे गए हिंदू नेता के कत्ल केस से अाज पर्दा उठ गया। गैंगस्टर सराज संधू ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट डाल इस कत्ल की जिम्मेदारी लेते इसका कारण भी बताया है।


सिराज ने लिखा है कि 30/10/17 को अमृतसर में जो कत्ल हुअा उसे मैंने किया ताकि विपिन शर्मा को उसकी गलती की सजा मिल सके। उसने लिखा अाज तक हमने किसी का बुरा नहीं किया लेकिन मेरा अौर मेरे दोस्तों का बुरा करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विपिन ने एक पुलिस वाले की हत्या करवाई,हथियार उपलब्ध करवाए इसलिए इसे मारा गया। उसने लिखा वे पुलिस वाला मेरे दोस्त का पिता था अगर अापको यकीन नहीं तो पुलिस जांच करवाई जाए। सच सामने अा जाएगा।


सारज ने अागे लिखा हमने कभी किसी का बुरा नहीं किया इसलिए इस कत्ल को किसी धर्म या किसी अन्य नाम के साथ न जोड़ा जाए। ये हमारी अापसी रंजिश थी।उसने मीडिया तक को गलत ठहराते कहा जो मीडिया में चल रहा गलत है। इतना ही नहीं उसने अपने खिलाफ अपशब्द बोलने वालो को चेतावनी देते कहा कि जरा सोच समझ कर बोले फोन टैप हमे भी करवाने अाते हैं।

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News