कौन बनेगा पंजाब का मुख्यमंत्री? प्रियंका गांधी को कमान सौंपने की चर्चा तेज

punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 12:14 PM (IST)

चंडीगढ़: बीते दिन कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से इस्तीफ़ा देने के बाद पूरी पंजाब की सियासत में हलचल तेज हो गई है। एक तरफ जहां नए सीएम को बनाने की तैयारियां की जा रही है वही दूसरी तरफ इस रेस में कई नेताओं के नाम आगे आ रहे है। फिलहाल सूत्रों की माने तो पंजाब में अंबिका सोनी को मुख्यमंत्री बनाए जाने की खबरे सामने आ रही है। हालांकि उनकी तरफ से इस बात पर साफ़ इंकार कर दिया गया है। इसी बीच अब कांग्रेसी समर्थकों की तरफ से प्रियंका गांधी को मुख्यमंत्री बनाने की भी अपील की जाने लगी है। 

PunjabKesari

प्रियंका को की कमान सौंपने की अपील 
इसकी ताजा मिसाल कांग्रेसी नेता गुरसिमरन सिंह मंड के ट्वीट जरिए देखने को मिल रही है। अंबिका सोनी के नाम के चर्चे तेज होने के बाद मंड ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- 'माननीय @INCIndia अध्यक्ष जी को अपील! अगर पंजाब मे मुख्यमंत्री महिला को बनाने की बात चल रही है तो एकमात्र विकल्प आदरणीय प्रियंका गांधी जी है, प्रियंका जी को बनाने के बाद पंजाब कांग्रेस की सभी लड़ाई खत्म हो जाएगी व 2022 मे कांग्रेस 100+ सीटो से पुनः पंजाब मे राज करेगी।'

गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया है जिसके बाद पंजाब के सीएम के साथ-साथ डिप्टी सीएम के चर्चे भी तेज है। इस पर फैसला हाईकमान पर ही छोड़ा गया है। फिलहाल दावेदारों की सूची में ाकि बड़े कांग्रेसी नेताओं के नाम सामने आ रहे है। हालांकि अब किसे मुख्यमंत्री चुना जाएगा ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News