भारत आर्थिक रूप से तेजी से बढ़ता देशःकोविंद

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 04:07 PM (IST)

लुधियाना : तीनों सेनाओं के प्रमुख राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज लुधियाना जिले में स्थित हलवारा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। इस दौरान श्री कोविंद ने कहा कि भारत आर्थिक रूप से तेजी से बढ़ता देश है। हमें विश्व शाति के लिए काम करने के साथ अपनी सीमाओं की रक्षा करने से झिझकना नहीं चाहिए। श्री कोविंद ने कहा कि उन्हें वायु सेना पर गर्व है। वह आज यहां आकर सेना के जवानों को सम्मानित कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

 

इसस पहले पहली बार हलवारा पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद ने 51 स्क्वाड्रन को निशान सम्मान और 230 सिग्नल यूनिट को सम्मान प्रदान किया। उसके बाद निशान पाने वाले यूनिट ने उन्हें सलामी दी। उनके बाद वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल वीरेंद्र सिंह धनोवा ने कहा कि चीन की किसी भी चुनौती का सामना करने को वह तैयार है। कार्यक्रम में उनके साथ राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर, पंचायत मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा, वायु सेनाध्यक्ष पश्चिमी वायु कमान के एयर आफिसर कमाडिंग इन चीफ सी हरि कुमार भी उपस्थित रहे। उनकी मौजूदगी में वायुसेना के आधुनिक विमान सुखोई से राष्ट्रपति को सलामी दी गई।
 

Punjab Kesari