1,60,092 बच्चों को कल खिलाई जाएगी एलबैंडाजोल की गोली

punjabkesari.in Thursday, Feb 07, 2019 - 12:54 PM (IST)

रूपनगर(कैलाश): डिप्टी कमिश्नर रूपनगर डा. सुमित जारंगल के निर्देशानुसार और कार्यकारी सिविल सर्जन डा. अवतार सिंह की अगुवाई में जिले के सभी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को पेट के कीड़ों की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय डी-वर्मिंग डे  (पेट के कीड़ों से मुक्ति दिवस) के तहत 8 फरवरी को एलबैंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में लगभग 1,60,092 बच्चों को एलबैंडाजोल की गोली खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में 14 फरवरी को मोपअप-डे होगा।

सिविल सर्जन रूपनगर द्वारा डी-वाॄमग-डे के संबंध में पोस्टर जारी करते हुए बताया गया कि 1 से 19 साल तक के सभी बच्चों को एलबैंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। जो विद्यार्थी मिड-डे मील योजना के अंतर्गत नहीं आते उन्हें पहले ही घरों से खाना लाने संबंधी हिदायत कर दी जाए और यह यकीनी बनाया जाए कि कोई भी बच्चा छुट्टी न ले तथा अध्यापकों की निगरानी में बच्चों को गोलियां खिलाई जाएं। किसी भी मैडीकल सहायता के लिए मोबाइल मैडीकल टीमें ड्यूटी पर हाजिर रहेंगी। इसके अलावा आंगनबाड़ी सैंटरों को भी हिदायत की गई कि रजिस्टर्ड किशोर व किशोरियों को भी यह गोली जरूरी खिलाई जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News