करंट लगने से नेपाली नौजवान की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 10:35 AM (IST)

बंगा(चमन लाल/ राकेश): बंगा मुख्य मार्ग पर स्थित एक पिज्जा हट की दुकान पर 22 वर्षीय नेपाली नौजवान की करंट लगने से मौत हो गई। विकास पुत्र गौरे निवासी नेपाल ने बंगा पुलिस को बताया कि रोजाना की भांति राजन पुत्र देवी राम निवासी नेपाल हाल निवासी पिज्जा हट बंगा सुबह उठ कर रसोई की सफाई कर रहा था। कुछ देर बाद उसने उसे रसोई में रखे फ्रिज के समीप गिरा पड़ा देखा। इस पर जैसे ही उसने उक्त नौजवान को हाथ लगाया तो उसे भी जोरदार झटका लगा। उसने बताया कि उसके शोर मचाने पर उनका तीसरा साथी भी आ गया। उसे करंट लगने की बात कहने पर पिज्जा हट का मेन स्विच बंद कर दिया गया। 

उसने कहा कि इस संबंध में उन्होंने पिज्जा हट के मालिक कुलदीप सिंह पुत्र गुरदित्त सिंह निवासी पठलावा को सूचना दी तथा वे अन्य कुछ व्यक्तियों की सहायता से राजन को समीपवर्ती क्लीनिक में ले गए, लेकिन वहां कोई डाक्टर न मिलने के कारण वे उसे सिविल अस्पताल बंगा ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस संबंधी सूचना मिलते ही बंगा पुलिस के ए.एस.आई. कुलवीर सिंह, एच.सी. राज कुमार ने बताया कि उन्होंने मृतक राजन के शव को कब्जे में ले लिया है और उसके पारिवारिक सदस्यों के आने पर पोस्टमार्टम के उपरान्त आगे की कार्रवाई की जाएगी।

swetha