15 सैंपलों को जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 12:27 PM (IST)

रूपनगर(कैलाश): मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत तथा कमिश्नर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के निर्देशानुसार सहायक फूड कमिश्नर डा. सुखराव सिंह तथा उनकी टीम द्वारा फूड सेफ्टी जागरूकता मुहिम के दौरान रूपनगर शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर दूध बेचने वालों से दूध के 11 सैंपल भरे गए। 

इसके अलावा शहरी क्षेत्रों के ढाबों, मिठाई की दुकानों व करियाना स्टोरों से एक सैंपल सोयाबीन तेल, 1 सैंपल दाल, 1 सैंपल पनीर तथा एक सैंपल दही का भरा। सभी 15 सैंपलों को जांच के लिए लैबोरेटरी भेजा गया। उन्होंने बताया कि नवम्बर 2018 के दौरान फूड सेफ्टी एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने वालों को 1 लाख 96 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। इस मौके पर फूड सेप्टी अधिकारी विक्रमजीत सिंह व स्टाफ सदस्य मौजूद थे। 
 

swetha