जिले में डेंगू के 17 नए मरीज, 718 पर पहुंचा आंकड़ा

punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 02:42 PM (IST)

रूपनगर (कैलाश): जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है, जिसके चलते डेंगू ने 17 नए मरीज़ों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसके बाद मरीज़ों की संख्या 718 पर पहुंच गई है। गत दिन भरतगढ़ में 6, श्री कीरतपुर साहिब में 1, श्री आंनपुर साहिब में 2 और रूपनगर में 8 नए डेंगू मरीज़ों की पुष्टि हुई है।

जानकारी देते जिला सिविल सर्जन डा. परमिंदर कुमार के दिशा-निर्देशों पर जिला एपिडेमोलॉजिस्ट डा. सुमित और डा. हरप्रीत कौर ने बताया कि रूपनगर में 306, भरतगढ़ में 165, श्री आंनदपुर साहिब में 72, श्री कीरतपुर साहिब में 52, अर्बन मोरिंडा में 8, नंगल अर्बन में 50, नूरपुरबेदी में 31 और चमकौर साहिब में 34 डेंगू मरीज़ों की पुष्टि हो चुकी है। उन्होनें बताया कि जिले में 27 डेंगू के मरीज़ अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है, जिसमें रूपनगर के अस्पताल में 7, परमार अस्पताल में 15, सांघा अस्पताल में 5 मरीज हैं।

डेंगू के मद्देनजर लोगों को जागूरक करने के लिए सिविल सर्जन रूपनगर डा. परमिन्दर कुमार की रहनुमाई नीचे एपिडेमोलॉजिस्ट डा. हरप्रीत कौर और डा. सुमित शर्मा के नेतृत्व में रूपनगर के शहरी क्षेत्र में सेहत महकमो की अलग -अलग टीमें जिनमें मल्टीपरपज हेल्थ वर्कर (मेल), ब्रीडिंग चैकर आदि शामिल थे, की तरफ से डेंगू की जागरूकता और घर घर सर्वे अभ्यान लगातार जारी है।

इस मौके सेहत महकमो के मुलाजिमों की तरफ से शहर के गांधी नगर, गौशाला रोड, आदर्श नगर, आज़ाद नगर, वाल्मीकि मोहल्ला और ग्रंथी बाग़ के घरों का सर्वे किया गया। इस दौरान 845 घरों के कूलरों, फ्रिजों की ट्रेओं, गमलों, छतों पर पड़े टूटे बर्तनों, पानियों की टैंकियों आदि की जांच की गई। इस दौरान 2064 कंटेनरों की जांच की गई जिस दौरान 24 घरों में से डेंगू का लारवा मिला जोकि मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया और 9 चालान किए गए। इस मौके टीमों की तरफ से लोगों को घर -घर जाकर डेंगू के मच्छर को पैदा होने से रोकने के बारे, इस मच्छर के सुबह व शाम को काटने बारे, पानी खड़ा न होने देने बारे जागरूक किया गया। इस मौके लोगों को जागरूक करने के लिए पैम्फलेट भी बांटे गए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News