ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 18 घायल

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2019 - 09:14 AM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब (बाली): बड़ा पिंड के समीप राष्ट्रीय मार्ग नंबर 21 (205) पर श्रद्धालुओं की एक ट्रैक्टर-ट्राली बेकाबू होकर पलट गई, जिस कारण ट्राली में सवार 18 श्रद्धालु घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सी.एच.सी. भरतगढ़ पहुंचाया। यहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें सिविल अस्पताल रूपनगर भेजा गया।

जानकारी के अनुसार गांव ढुडी, जिला फरीदकोट से संगत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली होला मोहल्ला के दौरान श्री कीरतपुर साहिब और श्री आनंदपुर साहिब में गुरुधामों के दर्शनों के लिए आ रही थी। जब यह भरतगढ़ से आगे बड़ा पिंड गांव को आ रही थी तो उतराई में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली बेकाबू होकर पलट गई। घायलों को जब सी.एच.सी. भरतगढ़ लाया गया तो यहां बैड के अभाव के चलते कई घायल फर्श पर बैठे पाए गए, जिन्हें डाक्टरों ने तुरंत प्राथमिक उपचार देकर सिविल अस्पताल रूपनगर रैफर किया। भरतगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज ए.एस.आई. सरताज सिंह ने बताया कि पी.जी.आई. में उपचाराधीन व्यक्तियों संबंधी उन्हें अभी कोई जानकारी नहीं आई है, जबकि उनके बयान पुलिस कर्मचारियों द्वारा लिए जाने के उपरांत अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

Anjna