पुलिस की कार्रवाई, ड्रग मनी व नशीली गोलियों के साथ 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 05:23 PM (IST)
राहों (प्रभाकर): नवांशहर के एस.एस.पी. द्वारा शुरू किए गए नशा विरोधी अभियान को आगे बढ़ाते हुए बीती देर शाम जब राहों पुलिस राहों से भारटा कलां होते हुए घक्केवाल हैड की ओर गश्त पर थी तभी चौक के पास एक सफेद मारुति कार आती हुई दिखाई दी।
शक के आधार पर जब उन्होंने उस व्यक्ति से पूछताछ करने की कोशिश की, तो उस व्यक्ति ने तुरंत कार को लिंक रोड की तरफ दाईं ओर मोड़ दिया तभी कार रुक गई। जब कार ड्राइवर भागने लगा, तो पुलिस पार्टी ने उसे पकड़ लिया व तलाशी के दौरान उसके पास से 20 नशीली गोलियां व 4450 रुपए बरामद हुए। जब कार के कागजात के बारे में पूछा गया। कार ड्राइवर सही जवाब नहीं दे सका।
राहों पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी चौधरी वरिंदर कुमार ने बताया कि व्यक्ति की पहचान अमनजीत सिंह उर्फ अमन पुत्र गुरनाम सिंह, निवासी गांव कंग, थाना राहों के रूप में हुई तथा उससे पूछताछ के दौरान दूसरे आरोपी की पहचान नव-कवल पुत्र स्वर्ण सिंह, निवासी गढ़ी भारटी थाना राहों के रूप में हुई। एस.एच.ओ. चौधरी वरिंदर कुमार ने कहा कि उचित कार्रवाई की गई है व आज माननीय कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद बारीकी से जांच की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस पार्टी मौजूद थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

