भारी मात्रा में अफीम सहित 2 गिरफ्तार, मामले दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2024 - 05:59 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): जिला पुलिस ने 2 विभिन्न मामलों में 1.10 किलो अफीम सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए चौकी आंसरों के इंचार्ज एस.आई.पूर्ण सिंह ने बताया कि एस.एस.पी. डा.अखिल चौधरी के दिशा-निर्देशों के तहत जिले भर में चलाई जा रही नशों खिलाफ विशेष मुहिम के तहत उनकी पुलिस पार्टी की ओर से आंसरों में विशेष हाई टैक नाका लगा कर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी।

इस दौरान नेशनल हाइवे पर वाहनों की काफी लंबी लाइन लग गई। किसी एक वाहन से उतरा एक व्यक्ति अपने कंधे पर काले रंग का लिफाफा उठाए रोपड साइड की ओर जाता दिखाई दिया, जिसे पुलिस द्वारा आवाज देकर रुकने के लिए कहा गया तो वह अपने हाथ में पकडा लिफाफा नहर की ओर फैंक कर वहां से खिसकने का प्रयास करने लगा। उसे पुलिस कर्मचारियों की मदद से रोक कर जब फैंके गए लिफाफे की जांच की तो उसमें से 1 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। एस.आई. पूर्ण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अमर सिंह पुत्र झंडू सिंह निवासी गांव बडा गाऊ थाना सरौली जिला ब्रेली (यू.पी.) के तौर पर हुई।

एक अन्य मामले में थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने इनोवा गाडी सवार व्यक्ति से 100 ग्राम अफीम बरामद की है। ए.एस.आई.बलवीर सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी की ओर से गांव महिंदीपुर पुल के नीचे पुलिस नाका लगा कर वाहनों की चैकिग की जा रही था। इस दौरान गढशंकर की ओर से आ रही एक इनोवा गाड़ी के चालक वहां से गाड़ी भगाने का प्रयास किया परन्तु ट्रैफिक अधिक होने से वह वहां से भाग नही पाया, जिसे पुलिस कर्मचारियों की मदद से काबू करके जब जांच की तो उससे 100 ग्राम अफीम बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपित की पहचान सुरजीत राम पुत्र तारु राम निवासी गांव दुर्गापर थाना सिटी नवांशहर के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि उक्त दोनों मामलों में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में एन.डी.पी.एस.तहत मामले दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

 

News Editor

Kalash