ऊना-नंगल मुख्य मार्ग पर 2 कारों की टक्कर, 4 जख्मी
punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 10:35 AM (IST)

नंगल : ऊना-नंगल मुख्य मार्ग पर शिवालिक एवैन्यू के नजदीक टी-प्वायंट पर 2 कारों के टकराने से 4 लोगों के जख्मी होने का मामला सामने आया है।
इस संबंधी नया नंगल चौकी के ए.एस.आई. सुरजीत सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ की ओर से एक कार ऊना की और दूसरी ऊना की ओर से नंगल की ओर आ रही ब्रेजा कार ने कथित तौर पर ओवरटेक करते हुए सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि ऊना की ओर जा रही कार में सवार 4 लोग जिनमें नरेश कुमार, पिंटू, पिंकी, गुरमुख निवासी बीकापुर तहसील श्रीआनंदपुर साहिब जख्मी हो गए, जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलैंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने बताया कि ब्रेजा कार में सवार 4 नौजवान अपनी गाड़ी को वहीं छोड़कर उसकी नंबर प्लेटें उखाड़ कर वहां से फरार हो गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here