पुलिस की कार्रवाई, नशीले टीकों सहित 2 मोटरसाइकिल सवार गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 06:34 PM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): जिला पुलिस मुखी रूपनगर गुलनीत सिंह खुराणा द्वारा गैर सामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों को काबू करने के लिए आरंभ की गई मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए स्थानी पुलिस ने देर सायं गश्त दौरान 2 मोटरसाइकिल सवार युवकों को 16 नशीले टीकों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रमुख गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर बलवीर सिंह पुलिस पार्टी में ए.एस.आई. शमशेर सिंह, हवलदार रविंदरवीर सिंह और पी.एच.जी. संजीव कुमार के साथ बेसिलसिला संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच के लिए टी-प्वाइंट गांव कुंभेवाल में मौजूद थे।

इसी बीच रात करीब 8.20 बजे गांव कुंभेवाल की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहे 2 युवकों ने पुलिस पार्टी को खड़ा देखकर एक मोमी लिफाफे में लिपटा कुछ सामान साइड की तरफ फेंक दिया और भागने की कोशिश करने लगे। जिसे साथी पुलिस कर्मियों ने तुरंत काबू कर लिया। इसी दौरान जब पुलिस पार्टी ने उक्त लिफाफे की तलाशी ली तो उसमें से बरामद हुए कुल 16 नशीले इंजेक्शनों में से 10-10 एम.एल. के 8 टीकों पर ऐविल लिखा हुआ था। जबकि अन्य 2-2 एम.एल. के 8 टीकों का लैवल उतरा हुआ था जो कि ब्यूप्रेनोर्फिन के इंजेक्शन प्रतीत होते हैं। 

उक्त युवकों के पास इन टीकों का कोई भी बिल अथवा परमिट नहीं था और जिन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने जान-बूझकर टीकों का लैवल उतारा हुआ था ताकि यह पता न चल सके कि उक्त टीके किस कंपनी के हैं। इसके चलते पकड़े गए दोनों युवकों में से मोटरसाइकिल चालक की पहचान बलवीर सिंह उर्फ ​​विक्कू पुत्र रूप लाल निवासी नजदीक लखदाता मंदिर नूरपुरबेदी जबकि दूसरे की पहचान रवि कुमार पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी पत्तण रोड नूरपुरबेदी के रूप में हुई है। इनके खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले के जांच अधिकारी एस.आई. बलवीर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को आज बाद दोपहर श्री आनंदपुर साहिब की अदालत में पेश किया गया जहां माननीय न्यायाधीश ने उन्हें 23 अगस्त तक 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News