24,320 रुपए के बिजली बिल ने उड़ाए बुजुर्ग दम्पति के होश

punjabkesari.in Sunday, Sep 16, 2018 - 12:04 AM (IST)

काठगढ़ (राजेश): गांव माणेवाल के एक घर में रहते बुजुर्ग दम्पति का बिजली का बिल इतना ज्यादा आ गया कि उनके होश ही उड़ गए। गांव माणेवाल के निवासी 70 साल के बुजुर्ग गुरबख्श सिंह ने बताया कि उसके घर में सिर्फ 5 प्वाइंट हैं जिनमें 2 बल्ब तथा 3 पंखे के हैं, जिसमें से पंखे केवल एक या दो ही चलते हैं। दम्पति ने बताया कि उनके घर की आॢथक हालत भी ठीक नहीं है, जबकि उनका गरीबी रेखा के नीचे का कार्ड भी बना हुआ है जिससे उनके घर की 200 यूनिट बिजली माफ है।

उन्होंने बताया कि उनका रूटीन में बिल करीब 1 हजार रुपए तक आता है, लेकिन इस बार विभाग द्वारा उनके घर का बिल 24,320 रुपए का आने से वे बहुत परेशान हैं। उन्होंने पावर कॉम के उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई कि उनके घर के ज्यादा आए बिल की जांच-पड़ताल की जाए, क्योंकि इतना बिल भरना उनके लिए संभव नहीं है।

क्या कहते हैं एस.डी.ओ. बलाचौर
इस संबंधी जब पावर कॉम बलाचौर के एस.डी.ओ. से बात की तो उन्होंने कहा कि संबंधित उपभोक्ता अपना बिल चैक करवा लें, अगर रिडिंग में कोई गलती हुई है तो उसकी दरुस्ती करने के उपरान्त बिल लिया जाएगा।

Des raj