पुलिस ने नाके पर रोकी कार, जब ली तलाशी तो उड़े होश

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 05:46 PM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): जिला पुलिस प्रमुख रूपनगर गुलनीत सिंह खुराना के आदेशों के तहत नूरपुरबेदी के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह ढिल्लों ने मामले के बारे में बताया कि सब-इंस्पेक्टर बलवीर चंद की अगुवाई में ए.एस.आई. प्रदीप शर्मा, वरिष्ठ कांस्टेबल जसवंत सिंह, दमनजीत सिंह और कांस्टेबल रविंदरवीर सिंह की पुलिस पार्टी ने संदिग्ध वाहनों की जांच के लिए टी-प्वाइंट आजमपुर बाईपास पर कोयला भट्ठियों के पास नाका लगाया हुआ था।

इसी दौरान दोपहर करीब 3.15 बजे जब वह बुंगा साहिब की ओर से आने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे तो कार नंबर पी.बी. 11ए.यू.-2008 फोर्ड फिगो की रोककर रूटीन तलाशी लेने पर इसके गियर लीवर के पास रखे एक काले रंग का प्लास्टिक का लिफाफा मिला।

इसे जांचने पर 2-2 मि.ली. के बिना किसी लैवल के 5 मादक इंजेक्शन जो ब्यूप्रेनोर्फिन से मिलते जुलते थे और 5 और 10-10 मि.ली. के बिना लेवल वाले टीके जिनके ढक्कन पर ऐविल लिखा हुआ था सहित कुल 10 टीके बरामद हुए। उक्त कार चालक से पूछने पर उसने अपना नाम दीपक मेहता पुत्र हरिचंद निवासी गांव गंगूवाल, थाना श्री आनंदपुर साहिब बताया तथा ड्राइवर की सीट पर बैठे लड़के ने अपना नाम हरमनदीप सिंह पुत्र बुध सिंह निवासी गांव मूसापुर, थाना नूरपुरबेदी जबकि पीछे की सीट पर बैठे तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम हरजीत सिंह पुत्र संत राम निवासी गांव गोचर, थाना नूरपुरबेदी बताया गिरफ्तार किए गए। तीनों आरोपियों के विरूद्ध 22-61-85 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और उन्हें दोपहर बाद श्री आनंदपुर साहिब की अदालत में पेश किया गया जहां माननीय न्यायाधीश ने उन्हें 14 दिनों के न्यायिक रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News