डकैतियों व चोरी में शामिल गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 30, 2022 - 10:18 AM (IST)

रूपनगर (विजय): रात में बंद दुकानों को निशाना बनाकर चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह के 6 लोगों को रूपनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन लोग अभी भी फरार हैं। इस पर काबू पाने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस लाइन रूपनगर में प्रैस वार्ता के दौरान पुलिस एस.पी. मनविंदरबीर सिंह ने कहा कि गिरफ्तार किए गए ये लोग दिन में कारोबार करते थे और रात में बंद कारोबार से सामान चुराते थे।

उन्होंने कहा कि उनकी घटनाओं के बारे में लगातार पता चल रहा था, जिसके बाद उन पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि ये लोग सैलरों, गोदामों, फैक्टरियों के पहरेदारों को पीट-पीटकर चोरी की वारदातें करते थे और उनके हाथ-पैर बांधते थे, जबकि कई जगहों पर इनके द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने रूपनगर समेत मोहाली और श्री फतेहगढ़ साहिब जिले में करीब 50 घटनाओं को अंजाम दिया। पुलिस ने कहा कि उनसे पूछताछ में और खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस ने इनके पास से एक घातक हथियार और एक छोटा हाथी टैंपू भी बरामद किया है, जिसमें वे चोरी का सामान लादकर बेचते थे। गिरफ्तार किए गए लोग बंगाला बस्ती कुराली और इंदिरा कालोनी श्री चमकौर साहिब के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक इंस्पैक्टर सतनाम सिंह इंचार्ज सी.आई.ए. रूपनगर की टीम पुलिस पार्टी समेत मोरिंडा से रूपनगर रोड स्थित टी-प्वाइंट गाँव रसूलपुर में मौजूद थी, तो सूचना मिलने पर मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वह रामगढ़/गाँव चकलां से गांव ओइंद की तरफ जहां से सूखी नहर पास बे अबाद जगह पर छापेमारी कर उक्त अरोपियों ​​को घातक हथियार, रॉड और चार पहिया वाहन (छोटा हाथी) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, उनसे सख्ती से पूछताछ की जाएगी, जिनसे कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह में खुहरी पुत्र नसीबा उम्र 40 वर्ष, केरी पुत्र गोलू उम्र 28 वर्ष दोनों वार्ड नंबर 16, बंगला बस्ती रेलवे स्टेशन कुराली जिला एस.ए.एस. नगर मोहाली, शेखर पुत्र कृष्ण उम्र 30 वर्ष, बादल पुत्र पप्पी आयु 28 वर्ष वर्ष दोनों निवासी वार्ड नं. 16 बंगला बस्ती रेलवे स्टेशन के पास कुराली जिला एसएएस नगर मोहाली, सन्नी पुत्र जंग उम्र करीब 19 साल निवासी वार्ड नं. 16 बंगला बस्ती रेलवे स्टेशन कुराली के पास जिला एसएएस नगर मोहाली, रवि बाबा उम्र करीब 35 पुत्र सैम निवासी वार्ड नंबर 10 इंदिरा कॉलोनी श्री चमकौर साहिब, थाना श्री चमकौर साहिब, अजय उर्फ ​​वड़ा बेटा जमला निवासी वार्ड नंबर इंदिरा कॉलोनी श्री चमकौर साहिब, रूपनगर, धाना पुत्र तार निवासी वार्ड नंबर 10 इंदिरा कॉलोनी श्री चमकौर साहिब, थाना श्री चमकौर साहिब जिला रूपनगर और मानक पुत्र मिठू निवासी वार्ड नंबर 10 इंदिरा कॉलोनी श्री चमकौर साहिब, थाना श्री चमकौर साहिब जिला रूपनगर आदि शामिल हैं।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News