ढाबों पर गैर-कानूनी रूप से शराब पीने वाले 6 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 10:03 AM (IST)

रूपनगर(विजय): रूपनगर पुलिस ने ढाबों पर गैर-कानूनी ढंग से शराब पीने, हुल्लड़बाजी करने और साथ ही ऊंची आवाज में गाने आदि लगाने के संबंध में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 7 गाडिय़ां और 2 मोटरसाइकिल भी हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। 

पता चला है कि एस.एस.पी. रूपनगर स्वप्न शर्मा स्थानीय मोरिंडा रोड पर स्थित साहिबजादा अजीत सिंह अकादमी के पास से गुजर रहे थे, कि वहां पर 1 सरदार जी चिकन (ढाबा) एवं चाचा चिकन कार्नर पर कुछ वाहन खड़े थे, उनमें ऊंची आवाज में गाने चल रहे थे और कुछ लोग वहां पर बैठ कर शराब पीकर हुल्लड़बाजी कर रहे थे। एस.एस.पी. ने इसकी सूचना तुरंत साथ लगते टी-प्वाइंट नाके पर पुलिस को दी और पुलिस पार्टी ने मौके पर जाकर गैर-कानूनी शराब पीने वालों को धर दबोचा। पुलिस ने इस संबंध में ढाबा मालिकों तथा अन्य लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस कारण स्थानीय ढाबा मालिकों आदि में भी हड़कंप मच गया है।

 मोहाली पुलिस का इंस्पैक्टर फरार 
पता चला है कि गैर-कानूनी शराब पीने वालों में मोहाली पुलिस का एक इंस्पैक्टर व उसके साथी शामिल हैं। जो पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। जिनकी पुलिस तेजी से तलाश कर रही है।

swetha