बरुवाल के डब्बवाली बास को जाने वाला 70 साल पुराना रास्ता 5 दिनों से बंद

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 12:00 PM (IST)

कीरतपुर साहिब (बाली): समीपवर्ती गांव बरुवाल के डब्बवाली बास के 35 के करीब घरों को जाने वाला 70 साल पुराना एकमात्र रास्ता गत 28 नवम्बर से गांव के ही लोगों द्वारा पूर्ण तौर पर बंद कर दिया गया है। इसके चलते उक्त बास के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में लोगों ने बताया कि उक्त बास में कुल 35 घर हैं जिनकी कुल आबादी लगभग 200 के करीब है। उक्त बास को जाने के लिए गांव बरुवाल के ही कुछ लोगों द्वारा अपनी जमीनों में से रास्ता दिया हुआ है और वे लगभग 70 वर्षों से इसी रास्ते से ही अपने घरों को आ-जा रहे हैं, लेकिन 28 तारीख से उक्त लोगों ने उनके बास को जाने वाले उक्त रास्ते को बल्लियां लगाकर पूर्ण तौर पर बंद कर दिया है जिसके चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि उनके बास में 2 एक्सीडैंट वाले मरीज हैं जिन्हें समय-समय पर जांच के लिए डाक्टर के पास रोजाना ले जाना पड़ता है। इसके अलावा स्कूल-कालेज जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि वे यह मामला जिलाधीश के ध्यान में लाएंगे। गांव बरुवाल की सरपंच के पति वरेन्द्र सिंह ने कहा कि गांव के ही कुछ लोगों की तरफ से भाईचारे के तौर पर अपनी जमीनों में से पैदल हेतु एवं दोपहिया वाहन गुजरने हेतु रास्ता दिया गया था, लेकिन अब इन लोगों ने उनकी जमीनों में से बड़ी गाडिय़ां भी निकालना शुरू कर दीं, जिसके चलते उनकी फसलों व जमीनों को नुक्सान हो रहा है। इसके अलावा गत दिनों इन लोगों की जमीन मालिकों के साथ कुछ कहा-सुनी हो गई थी। इसके बाद जमीन मालिकों ने उक्त रास्ते को बंद कर दिया था। इस संबंध में डी.सी. रूपनगर डा. सुमित जारंगल ने कहा कि उक्त सारा मामला उनके ध्यान में है और इस संबंध में गत दिनों उन्होंने अपनी टीम भेज कर एक ग्राऊंड रिपोर्ट तैयार करवा ली है। इन लोगों के साथ बातचीत करके उक्त समस्या को हल करवाने के संबंध में कार्रवाई करेंगे। 

bharti