जिले भर से साफ-सुथरे गांव को मिलेंगे 2 लाख रुपए

punjabkesari.in Sunday, Aug 05, 2018 - 12:42 PM (IST)

रूपनगर (विजय): प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन स्वच्छ व तंदरुस्त पंजाब के तहत ‘मेरा पिंड मेरी शान’ के तहत विशेष स्वच्छता मुहिम का आगाज किया गया है, जिसके तहत ग्रामीण लोगों को स्वच्छता रखने के लिए जागरूक करके गांवों को साफ-सुथरा बनाया जाएगा। डी.सी. सुमीत जारंगल ने मिनी सचिवालय के कमेटी रूम में आयोजित बैठक के दौरान कहा कि मुहिम के तहत गांवों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जाएंगी, जिनमें गलियों व नालियों व ड्रेन की सफाई करवाई जाएगी। सार्वजनिक स्थानों के आसपास गंदा पानी जमा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुहिम के अधीन खुले में शौच आदि से होने वाली बीमारियों संबंधी जागरूक करके जिले के गांवों को खुले में शौचमुक्त रखा जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस मुहिम के अधीन जिले भर से साफ-सुथरे गांव को 2 लाख रुपए, जिले के सबसे बढिय़ा ग्रामीण सेवाओं वाले गांव को 1 लाख रुपए, जिले के सबसे अधिक साफ आंगनबाड़ी केंद्र को 50 हजार रुपए, जिले के देहाती क्षेत्र में सबसे अधिक स्वच्छ सीनियर सैकेंडरी स्कूल को 1 लाख रुपए, जिले के देहाती क्षेत्र में सबसे अधिक साफ प्राइमरी स्कूल को 50 हजार रुपए व बढिय़ा भूमिका का निर्वाह करने वाली निगरान कमेटी या ग्रुप को 25 हजार रुपए तथा जिले की सबसे बढिय़ा कारगुजारी दिखाने वाले ओ.डी.एफ. निगरान कमेटी या ग्रुप को 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

Isha