दरबार साहिब माथा टेककर लौट रहे परिवार के साथ हुआ हादसा

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 04:02 PM (IST)

बलाचौर /पोजेवाल: गढ़शंकर -श्री आनन्दपुर साहिब मुख्य मार्ग पर कस्बा पोजेवाल नज़दीक एक कार अनियंत्रित होकर खंभे में टकराकर हादसाग्रस्त हो गई।

जानकारी के अनुसार सोम दत्त पुत्र बसंत राम निवासी समेरन थाना मरकाघाट हिमाचल प्रदेश अपनी पत्नी और 2 बच्चों सहित अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब से माथा टेककर रात के समय वापिस लौट रहे थे।इस दौरान कार के आगे जानवर आने पर वह बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे खंभे से जा टकराई। इस टक्कर से खंभा टूट कर कार के साईड पर गिर गया। गनीमत यह रही की कार सवार बाल -बाल बच गए। चालक को मामूली चोट आई है, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे अस्पताल पहुंचाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News