छिंज मेला देखने जा रहे गांव वासियों की पलटी पिकअप्प, 25 घायल

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 11:39 AM (IST)

नंगल(गुरभाग): नंगल के नजदीकी जिला ऊना (हि.प्र.) के क्षेत्र हरोली के अंतर्गत गांव रोड़ा से गांव भद्दसाली में बाबा बौंदल शाह मंदिर में छिंज मेले में जा रहे गांव वासियों की पिकअप जीप पलटने से 25 लोग घायल हो गए जिनमें से 5 घायलों को इलाज के लिए ऊना रैफर कर दिया गया जबकि बाकी 20 घायलों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें स्थानीय गांव वासियों की मदद से हरोली के सिविल अस्पताल भेजा गया।

जानकारी अनुसार रविवार दोपहर गांव रोड़ा से 2 दर्जन से भी ज्यादा लोग पिकअप जीप (मालवाहक वाहन) में सवार ढिंढोरे भद्दसाली के बाबा बौंदल शाह मंदिर में छिंज मेला देखने रहे थे कि श्मशानघाट के नजदीक मोड़ पर जीप बेकाबू होकर पलट गई। जिस कारण वाहन में बैठी सवारियां सड़क पर गिर गईं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घायलों की मदद के लिए आगे आए और उनको हरोली अस्पताल के एमरजैंसी वार्ड में पहुंचाया गया। जहां तैनात डा. शिंगारा सिंह की टीम ने सभी घायलों का तुरंत इलाज शुरू किया। घटना की सूचना मिलते ही रोड़ा ग्राम पंचायत की प्रधान शारदा देवी भी घायलों का हालचाल पूछने अस्पताल पहुंची।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News