नौजवान द्वारा पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 10:39 AM (IST)

नवांशहर (मनोरंजन): नवांशहर के चंडीगढ़ चौक में एक कार को पुलिस की सी.सी.आर. टीम ने रुकने का इशारा किया जो पुलिस पार्टी को चकमा देकर सलोह रोड की ओर तेज गति से भाग गया। कार के आगे-पीछे कोई नंबर प्लेट न होने से पुलिस का शक और बढ़ गया। पी.सी.आर. टीम ने भी वायरलैस पर गाड़ी के बारे में मैसेज डाल दिया तथा खुद पुलिस पार्टी गाड़ी के पीछे लग गई।

सलोह रोड पर फ्रैंड्स कालोनी में कार चालक एक तंग गली में फंस गया। उसने पुलिस को देख कर उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने आपने बचाव के लिए पिस्तौल से फायर किया। इस दौरान अन्य पुलिस भी वहां पहुंच गई। नौजवान को काबू करके गाड़ी सहित थाने में लाया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए एस.पी. हरीश दियामा ने बताया कि शुरूआती जांच में नौजवान ने अपना नाम सतवंत और बलाचौर के गांव रककढा ढाहा का रहने वाला बताया है। गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में से 8-9 पासपोर्ट बरामद हुए हैं। पुलिस अभी युवक से पूछताछ कर रही है, जिससे कई अन्य खुलासे होने क ी संभावना है। इस मौके पर डी.एस.पी. मुख्तियार राय, एस.एच.ओ. सदर सुभाष बाठ, एच.सी. अश्विनी कुमार, कांस्टेबल हेमराज आदि मौजूद रहे।
 

Punjab Kesari