स्कूल बस चालक की लापरवाही से हुआ हादसा, छात्र की दोनों टांगे हुई फ्रैक्चर

punjabkesari.in Saturday, Aug 13, 2022 - 10:17 AM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): एक स्कूल बस के पेड़ से टकराने से उसमें सवार एक 11 वर्षीय बच्चे की दोनों टांगे फ्रैक्चर हो गईं। जिसको लेकर चौकी हरीपुर की पुलिस ने लापरवाही से बस चलाने पर उसके चा बाहरा इंटरनेशनल स्कूल का 6वीं कक्षा का विद्यार्थी है। जब वह रोजाना की तरह छुट्टी होने के बाद अपने स्कूल की बस में सवार होकर गांव आ रहा था तो क्षेत्र के गांव भिंडर नगर के समीप ठेके के पास पहुंचने पर चालक ने बस को बहुत ही लापरवाही से चला कर पेड़ से टकरा दी। जिसके कारण उनके लड़के के गंभीर चोटें लगने पर उसे इलाज के लिए कमांड अस्पताल पंचकूला में दाखिल करवाया गया।

लड़के के पिता जो आर्मी में सेवारतलक पर पर्चा दर्ज किया है। घायल लड़के तरनजोत सिंह के पिता हरपाल सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी आजमपुर, थाना नूरपुर बेदी ने बताया कि उनका लड़का गांव रैल माजरा स्थित रायत हैं, ने बताया कि उनका पुत्र फ्रंट सीट पर बैठा था जिसकी इस हादसे में दोनों टांगे फ्रैक्चर हो गई हैं। पुलिस ने उक्त शिकायत पर बस के चालक हरदेव सिंह निवासी गांव समीरोवाल के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News