दहेज की मांग को लेकर विवाहित को परेशान करने के आरोप, मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 06:18 PM (IST)
नवांशहर (त्रिपाठी): विवाहिता से स्कूटर-कार की मांग को लेकर परेशान तथा मारपीट करने के आरोपों के तहत पुलिस ने पति के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में मीना रानी निवासी मजीठा जिला अमृतसर हाल निवासी बलाचौर ने बताया कि उसकी शादी संदीप सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह के साथ धार्मिक रीति रिवाजों के तहत 14 मई, 2022 को हुई थी।
उसने बताया कि शादी में उसके मायका परिवार की ओर से अपनी हैसियत से बढ़ कर दहेज जिसमें ससुराल परिवार तथा रिश्तेदारों को गिफ्ट दिए थे। दहेज में पति को सोने की मुद्री, घड़ी तथा उसे सोने-चांदी के गहने डाले थे। उसने बताया कि उसे शादी से पहले बताया गया था कि लड़का खेतीबाड़ी करने के साथ-साथ प्राईवेट नौकरी करता है।
उसने बताया कि वह एम.ए. पास है तथा आंगनबाड़ी वर्कर्ज के तौर पर नौकरी करती है। उसने बताया कि शादी के कुछ महीनों बाद से ही उसे कम दहेज लाने के ताने मार कर परेशान करना शुरू कर दिया। उसने बताया कि शादी के बाद उसने एक लड़की को जन्म दिया परन्तु ससुराल के परिवार लड़के की चाहत को लेकर और भी नाराज हो गए। उन्होंने डिलीवरी के बाद उसकी उचित देख भाल नहीं की जबकि उसकी डिलीवरी बड़े आप्रेशन से हुई थी।
उसने बताया कि डिलीवरी के बाद उसका मायका परिवार उसे मायके ले गया तथा उसकी व बच्ची की अच्छे ढंग से देखभाल की। उसने बताया कि लड़की के जन्म के बाद उसका ससुराल परिवार उसे लेने नही आया । जब मायका परिवार उसे ससुराल में छोड़ कर गया तो उसके साथ पहले जैसे तंग-परेशान करना शुरू कर दिया तथा उसके साथ मारपीट करके उसे घर से निकाल दिया। एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने इन्साफ की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है।
उक्त शिकायत की जांच के बाद जांच अधिकारी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी बलाचौर की पुलिस ने विवाहिता के पति संदीप सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी मजीठा जिला अमृतसर के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here