नाजायज माइनिंग पर विभाग का Action, पोकलेन मशीन जब्त, मालिक खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2024 - 06:02 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): जे.ई. कम माइनिंग इंस्पेक्टर नवांशहर की शिकायत पर थाना काठगढ़ की पुलिस ने दरिया सतलुज के किनारे नाजायज माइनिंग में लिप्त एक पोकलेन मशीन को कब्जे में लेकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। माइनिंग इंस्पेक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि डिप्टी कमिश्नर तथा कार्यकारी इंजी. कम जिला माइनिंग अधिकारी के आदेशों के तहत तहसील बलाचौर की चैकिंग की गई थी। 

चैकिग के दौरान पाया गया कि गांव रैल बरामद दरिया के किनारे आई.आई.टी. रोपड़ की साईड पर एक पोकलोन मशीन बिना नंबर के खड़ी थी। मशीन का ऑप्रेटर मौके से फरार हो गया। परन्तु पोकलेन मशीन के नजदीक जाकर देखा गया कि मशीन का इंजन गर्म था तथा पोकलेन की बक्ट पर रेत लगा हुआ था जिससे स्पष्ट था कि मशीन नाजायज माइनिंग गतिविधियों में लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि उक्त मशीन के चालक तथा मालिक के खिलाफ माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   

News Editor

Kalash