मिलावटी खाद्य पदार्थ : टीम ने दूध, दही, मस्टर्ड आयल, नमकीन और नमक के भरे सैंपल

punjabkesari.in Friday, Sep 21, 2018 - 10:51 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): मिशन तंदुरुस्त पंजाब तथा कमिश्नर फूड एंड ड्रग विभाग पंजाब के निर्देशों के तहत राज्य के लोगों को मिलावट रहित तथा गुणवत्ता वाले  खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के मंतव्य से मिलावटी पदार्थों के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत आज सहायक कमिश्रर फूड मनोज खोसला तथा फूड सेफ्टी अधिकारी संगीत सहिदेव के नेतृत्व वाली टीम ने नवांशहर-फगवाड़ा नैशनल हाईवे पर गांव मेहली के नजदीक लगाए गए नाके पर दूध की सप्लाई कर रहे 2 विभिन्न वाहनों से दूध के 3 सैंपल तथा गांव फराला में दूध प्रोडक्ट तैयार करने वाले एक यूनिट की औचक जांच करके दूध तथा दहीं का 1-1 सैंपल भरा।

 इसके अतिरिक्त विभाग की टीम ने अन्य स्थानों पर मस्टर्ड आयल के 2, नमकीन तथा नमक का भी 1-1 सैंपल भरा है। सहायक कमिश्रर मनोज खोसला ने कहा कि भरे गए सभी सैंपलों को जांच के लिए लैबोरेटरी में भेजा गया है तथा रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि  त्यौहारों के समय खाद्य पदार्थों में मिलावट बढ़ जाती है जिसके चलते बाजारों में औचक चैकिंग अभियान आगे भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई दुकानदार मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थ बेचता पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। 
 

bharti