अकाली दल के धरने में महिला का हंगामा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 27, 2018 - 12:46 PM (IST)

रूपनगर(विजय): शिरोमणि अकाली दल द्वारा पैट्रोल व डीजल के संबंध में लगाए गए धरने में उस समय खलल पड़ गया जब नूरपुर बेदी क्षेत्र की एक महिला ने एक अकाली नेता पर उसकी दुकान खाली करवाने के गंभीर आरोप लगाए।

महाराजा रणजीत सिंह पार्क में अकाली दल द्वारा पैट्रोल व डीजल को जी.एस.टी. में शामिल करने के संबंध में एक धरना आयोजित किया गया था, जिसमें एक महिला जिसका नाम रोशनी है, ने आकर ऊंची आवाज में शिकायत करनी शुरू कर दी कि धरने में शामिल एक अकाली नेता ने उसकी दुकान खाली करवाने के लिए दबाव बनाया, जिस कारण उसे अपनी दुकान जो कि गांव बजरूढ़ में स्थित है, को बंद करना पड़ा।

दुकान के मालिक उसे बार-बार दुकान खाली करने की धमकियां दे रहे हैं और अकाली नेता उसका समर्थन कर रहे हैं। जब वह इस संबंध में अकाली नेता के आवास पर फरियाद के लिए गई तो अकाली नेता ने उसे कथित तौर पर धक्के मार कर वहां से निकाल दिया। महिला ने आरोप लगाया कि दुकान में उसका 7 लाख का सामान खराब हो रहा है और उसे जानमाल को दुकान मालिक से खतरा है। महिला ने शिरोमणि अकाली दल के नेताओं से आग्रह किया कि वे उक्त अकाली नेता के विरुद्ध कार्रवाई करें।

Vatika