लोन देने के झांसे में लेकर ठगी करने के आरोप, मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2024 - 03:58 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): लोन देने के झांसे में लेकर 50 हजार रुपए की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने 2 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  एस.एस.पी. को दी शिकायत में मंगा पुत्र तिलकराज निवासी गांव हंसरों थाना सदर नवांशहर ने बताया कि उसने पे-यू-लोन एप पर लोन लेने के लिए संपर्क किया था।

पीड़ित ने बताया कि कॉलर ने उसे लोन दिलवाने का पूरा भरोसा दिया। उसने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पहले 10 हजार रुपए लिए तथा बाद में 40 हजार रुपए का राशि अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवा ली। उसने बताया कि जिस खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए थे उसमें यह राशि जमा पड़ी है। पुलिस को दी शिकायत में उसने कहा कि उक्त खाते पर रोक लगवा कर राशि को निकाले जाने से रोका जाए तथा आरोपितों के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई की जाए। उक्त शिकायत की जांच साईबर सैल के इंचार्ज की ओर से करने के उपरान्त दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना सदर नवांशहर की पुलिस ने गुलेदुला राजू पुत्र गुलेदुला मसतानिया निवासी आनंतपुर अनासपुर (आंध्रप्रदेश) तथा ललित कुमार निवासी हनुमानगढ़ (राजस्थान) के खिलाफ धारा 420 तथा 66-डी आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kalash