हेरोइन व नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार, मामला दर्ज
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 05:26 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): थाना मुकंदपुर की पुलिस ने 7.61 ग्राम हेरोइन तथा 34 नशीली गोलियों सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एस.एच.ओ. महिन्दर सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी दौरान गश्त संदिग्ध लोगों तथा वाहनों की तलाश में गांव जगतपुर के नजदीक पहुंची तो सामने की ओर से एक नौजवान व्यक्ति आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गया तथा हाथ में पकड़ा लिफाफा दुकानों के नजदीक घास फूस में फैंक कर वहां से बच कर निकलने का प्रयास करने लगा।
उसे पुलिस कर्मचारियों की मदद से काबू करके फैंके गए लिफाफे की जांच की गई। एस.एच.ओ. महिन्दर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दलबारा सिंह उर्फ साबी पुत्र गुरबचन सिंह निवासी गांव रहिपा थाना मुकंदपुर के तौर पर हुई है। एस.एच.ओ. ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर पहले भी मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here