उत्तराखंड के ट्रांसपोर्टर पर घर में घुस कर हमला करने के आरोप, महिला सहित 4 के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 10:07 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): मोबाइल टाबर लगाए जाने के विरोध किए जाने की शंका के तहत पडो़सी युवक तथा परिवार के सदस्यों की ओर से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने महिला सहित 4 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नवांशहर के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन संजीव कुमार पुत्र राम नाथ निवासी गांव काहलों ने बताया कि उसका ट्रांसपोर्ट का विजनैस उत्तराखंड में है तथा वह तथा भाई चरणजीत शर्मा अपने बूढ़े माता-पिता को मिलने के लिए प्राय: गांव में आते रहते हैं। उसने बताया कि वह इस बार भी करीब 15 दिन पहले अपने गांव में आया था जबकि उसका भाई चरणजीत शर्मा 15 नवम्बर शाम को पहुंचा था।

उसने बताया कि उसी दिन वह दोनों भाई परिवार के साथ बैठ कर रात करीब खाना खाते समय आपस में बातचीत कर रहे थे कि इस दौरान उनके घर के बाहर का दरबाजा जोर से खुला तथा पडो़स में रहने वाला सुनील कुमार उर्फ मैटू पुत्र किदार नाथ तथा उसके परिवार के सदस्यों ने उन पर दस्ती हथियार जिसमें बेसबॉल के डंडों इत्यादि से हमला कर दिया। उसने बताया कि उक्त पडो़सियों को शंका थी कि लगने वाले टावर का वह गांव निवासियों के साथ विरोध कर रहा है जबकि वह न तो सुनील कुमार के घर लग रहे टावर के पक्ष में थे तथा न ही इसका विरोध कर रहे थे।

उसने बताया कि उसके चाचा ने उनका शोर सुनकर घर में आ कर उन्हें हमलावरों से छुड़ाया तथा उसे नवांशहर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया। थाना राहों की पुलिस ने उक्त शिकायत के आधार पर सुनील कुमार, अनीता रानी, सुभम कुमार तता साहिल कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस द्वारा सप्ताह भर बाद दर्ज हुए मामले को लेकर उठे सवाल

पुलिस द्वारा कुछ मामलों में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने अथवा समय पर पीडितों को इन्साफ न मिल पाने के चलते ही आपराधिक तथा हमलावार किस्म के लोगों में पुलिस का डर नहीं रहता है जिससे समाज में कई तरह की दिक्कतें पैदा होती हैं। उक्त मामले में भी घायल द्वारा पुलिस को बयान देने के बाद भी जिस तरह से पुलिस ने कथित तौर पर जानबूझ कर उक्त मामले को लटकाए रखा, उससे पुलिस पर प्रश्न चिन्ह लगे हैं। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि उसके परिवार के नजदीकी सदस्यों द्वारा मीडिया के वफद के साथ एस.एस.पी. को मिलकर उस पर हुए हमलों में आई चोटों की रिपोर्ट दिखाने के करीब सप्ताह भर बाद ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News