किसानों को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली कृषि सामग्री बेची जाए: मुख्य कृषि अधिकारी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2023 - 03:26 PM (IST)

रूपनगर, 12 दिसम्बर (विजय): पंजाब सरकार के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड़िया के निर्देशानुसार रूपनगर के मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. गुरबचन सिंह ने किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले खाद, बीज और कीटनाशक उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।
रबी सीजन को ध्यान में रखते हुए गुणवत्ता नियंत्रण टीम के नेतृत्व में नूरपुरबेदी ब्लॉक में खाद, बीज और कीटनाशक विक्रेताओं की जांच की गई। चैकिंग के दौरान डॉ. गुरबचन सिंह ने डीलरों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी डीलर बिना लाइसैंस/ऑडिशन के अपनी दुकान में खाद, बीज और कीटनाशक नहीं बेचेगा और अन्य स्रोतों से खरीद नहीं करेगा। इसलिए सभी दस्तावेज पूरे रखने चाहिए। प्रत्येक किसान को खरीदे गए माल का बिल अवश्य दिया जाए तथा यूरिया खाद के साथ कोई टैगिंग आदि न की जाए।

इस अवसर पर उन्होंने डीलरों को पी.ए.यू. लुधियाना द्वारा अनुशंसित कीटनाशकों/नदीननाशकों को प्राथमिकता देने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर डॉ. दविंदर सिंह ए.डी.ओ. ने कहा कि सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों पर बीज और खाद का स्टॉक और रेट लिस्ट लगाएं ताकि किसानों को बीज और खाद के सही रेट/स्टॉक के बारे में पता चल सके। इस अवसर पर डॉ. रमनदीप सिंह ए.डी.ओ. ने डीलरों से कहा कि चैकिंग/सैंपलिंग के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता पकड़े जाने पर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala