स्कूल में भगवान महर्षि पर की गर्इ गलत टिप्पणी से भड़का वाल्मीकि समाज, किया चक्का जाम
punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 01:26 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): निजी स्कूल में भगवान महर्षि वाल्मीकि पर की गर्इ गलत टिप्पणी के विरोध में आज शहर के समूचे वाल्मीकि भार्इचारे द्वारा तीखा रोष प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने यहां के सलोह चौंक में ट्रैफिक जाम करके स्कूल प्रिंसीपल तथा संबंधित अध्यापक पर मामला दर्ज करने की मांग की। करीब ढार्इ घंटे पहले जाम किया गया ट्रैफिक खबर लिखें जाने तक बाधित था।