भाखड़ा बांध का जल स्तर 24 घंटों में 1 फीट घटा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 12:47 PM (IST)

नंगल(सैनी): हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बारिश कम होने के बाद भाखड़ा बांध की गोङ्क्षबद सागर झील में पानी की आवक में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं भाखड़ा बांध के चारों फ्लड गेट आज भी 8 फीट तक खुले रहे।

सूत्रों के अनुसार भाखड़ा बांध का जल स्तर 1680.01 फीट दर्ज किया गया। आज गोबिंद सागर झील में पानी की आवक अब तक 57,081 क्यूसिक रही। भाखड़ा बांध से 77,300 क्यूसिक पानी नंगल बांध के लिए लगातार छोडऩे और झील में पानी की आवक कम होने से भाखड़ा बांध का जल स्तर पिछले 24 घंटों में 1 फीट तक कम हुआ है।

जानकारी अनुसार अभी आने वाले कुछ दिनों तक भाखड़ा बांध में जल स्तर में और कमी लाकर इसे खतरे के निशान से कम किया जाएगा ताकि अगर निचले इलाकों में बारिश के कारण अन्य नदियों-नालों से पानी आता है तो भाखड़ा बांध से नंगल बांध के लिए कम मात्रा में पानी छोड़ा जाए। नंगल बांध से आज नंगल हाईडल नहर के लिए 12,350 क्यूसिक और आनंदपुर हाईडल नहर के लिए 10,150 क्यूसिक पानी छोडऩे के अलावा सतलुज दरिया के लिए 54,800 क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। बी.बी.एम.बी. सूत्रों ने बताया कि आज सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के मध्य पानी की आवक में काफी कमी आई और आवक 40,000 क्यूसिक के करीब पहुंचने के बाद 3 बजे फिर बढ़ गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News