सतलुज दरिया में डूबने से युवक की मौ/त, परिवार ने जताई ये आशंका
punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2024 - 06:25 PM (IST)
बलाचौर/पोजेवाल : यहां के गांव चणकोई (थाना सदर बलाचौर) के युवक की दरिया में बेड़ा तारते समय पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी देते हुए युवक की मां राम प्यारी पत्नी गुरदेव चंद निवासी चणकोई ने बताया कि उसका बेटा हरजिंदर सिंह लक्की 32 वर्ष पुत्र गुरदेव चंद जो गांव औड़ नवांशहर में एक धार्मिक डेरे में पिछले 10 वर्षों से रह रहा था। वह कभी-कभी गांव आता था। वह 19 अप्रैल को ही गांव आया था। उन्हें किसी ने फोन कर बताया कि उनके बेटे हरिंदर सिंह लक्की का सतलुज दरिया गांव महल घुमना कूमकलां लुधियाना पर बेड़ा तारने गए कि दरिया में डूबना से मौत हो गई है।
हरिंदर सिंह लक्की की मां राम प्यारी ने डेरेदार पर शक जताया है कि उनके लड़के को पुरानी रंजिश के कारण जानबूझकर मारा गया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद वारिसों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक मौत का कारण पता नहीं चल जाता और न्याय नहीं मिल जाता, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि इसकी गरहाई से जांच की जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here