नायब तहसीलदार रिश्वत लेता रंगे हाथ काबू

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 11:21 AM (IST)

बंगा (चमन लाल, राकेश अरोड़ा): विजीलैंस विभाग की कपूरथला टीम ने बंगा के नायब तहसील दफ्तर में छापेमारी कर नायब तहसीलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया है। इस संबंधी विजीलैंस विभाग कपूरथला के डी.एस.पी. कर्मवीर सिंह चहल ने बताया कि उनको फगवाड़ा निवासी गगनदीप ने शिकायत की थी कि उसने बंगा तहसील के गांव खोथड़ा में किसी व्यक्ति से जमीन खरीदी थी और उक्त जमीन की रजिस्ट्री 17 लाख 50 हजार रुपए की थी।

उन्होंने बताया कि बंगा का नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार उससे सरकारी खर्च के अलावा रिश्वत के रूप में 17,500 रुपए की और डिमांड कर रहा था जिस पर विजीलैंस विभाग ने उसको 17,500 के नोट देकर वहां भेजा। उन्होंने बताया कि & अलग-अलग सरकारी गवाहों के सामने नायब तहसीलदार से छापेमारी दौरान उपरोक्त नोट प्राप्त कर लिए गए। उन्होंने बताया कि उक्त मामले में बंगा तहसील के अष्टामफरोशी गगनदीप जो अफसरशाही को खुश रखने के लिए पैसों का लेन-देन करता था को भी मौके से पकड़ा है। 
 

Vatika