नवांशहर का ट्रैफिक कम करने के लिए बाईपास का कार्य 298 करोड़ से होगा पूरा : विनय बुबलानी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 10:50 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): फगवाड़ा-नवांशहर-रोपड़ फोरलेन प्रोजैक्ट के महत्वपूर्ण भाग नवांशहर बाईपास का कार्य पहल के आधार पर पूर्ण किया जाएगा ताकि नवांशहर से ट्रैफिक के बोझ को कम किया जा सके। उक्त जानकारी डिप्टी कमिश्रर विनय बुबलानी ने आज फोरलेन प्रोजैक्ट की मासिक बैठक की समीक्षा के उपरांत दी। उन्होंने बताया कि नवांशहर बाईपास के लिए जारी की गई 298 करोड़ रुपए की राशि में से लैंड एक्विजेशन अधिकारी एस.डी.एम. नवांशहर की ओर से 80 प्रतिशत अदायगी की जा चुकी है, जिसके चलते इस 10 किलोमीटर लंबे बाईपास के कार्य में कोई दिक्कत नहीं है।

 इस अवसर पर कंपनी के इंडीपैंडैंट इंजीनियर तथा सेवामुक्त कार्यकारी इंजीनियर हरकरण सिंह ने बताया कि जिले में फोरलेन प्रोजैक्ट का 82 किलोमीटर में से 73 किलोमीटर हिस्सा जिले में पड़ता है जिस पर युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 27 प्रतिशत प्रगति दर्ज की जा चुकी है। डिप्टी कमिश्रर ने कहा कि यदि फोरलेन मार्ग में कहीं कोई दिक्कत आती है, उस संबंधी जानकारी उनके ध्यान में लाई जाए। इस अवसर पर बलाचौर में बिस्त दोआब नहर के साथ लगते क्षेत्र की समस्या को ध्यान में लाए जाने पर तुरंत मुख्य इंजीनियर (सिंचाई) के साथ फोन पर बात करके समस्याओं को सुलझाने के निर्देश  दिए। बैठक में तीनों सब-डिवीजनों के एस.डी.एम. जगजीत सिंह बलाचौर, डा. विनीत कुमार नवांशहर तथा अनमजोत कौर बंगा के अतिरिक्त सहायक कमिश्रर संजीव कुमार उपस्थित थे। 
 

bharti